The Congress has gained upper hand in Raghogarh Municipal Council elections in Madhya Pradesh, bagging a staggering 20 of the 24 seats and decimating the Opposition. The BJP has bagged four wards. The Congress has been in control of the Raghogarh-Vijaypur Municipal Council for the past two decades. A total of 20 municipal bodies including Nagar Palika Parishads and Nagar Parishads, went to polls and bypolls in 10 districts of Madhya Pradesh. Voting was held on January 17. Watch this video to know more.
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बड़ा झटका लगा है। राघोगढ़ नगरपालिका के 24 वार्डों में हुए निकाय चुनाव में 20 वार्ड पर कांग्रेस को जीत मिली हैं है। बीजेपी के खाते में सिर्फ 4 सीटें आई हैं जबकि सीएम शिवराज खुद निकाय चुनाव में प्रचार करने उतरे थे। ऐसा माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में अब उनकी लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से नीचे गिर रहा है। गौरतलब है कि राघोगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का गृह क्षेत्र माना जाता है। ऐसे में 24 में से 20 वार्डों में जीतना कांग्रेस की बड़ी जीत मानी जा रही है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |